खेल समाचार

जुवेंटस को हरा नेपोली ने जीती कोपा इटालिया ट्रॉफी

ByNI Sports Desk,
Share
जुवेंटस को हरा नेपोली ने जीती कोपा इटालिया ट्रॉफी
रोम। इटली के क्लब एसएससी नेपोली ने जुवेंटस एफसी को फाइनल में 4-2 से हराकर छठी बार कोपा इटालिया ट्रॉफी जीत ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम को स्टाडियो ओलिंपिको स्थित खाली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक गोल नहीं कर पाई। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जहां नेपोली ने जुवेंटस को 4-2 से शिकस्त दी। विजेता नेपोली के लिए लॉरेंजो इंसिग्नी, मेटियो पोलितनो, निकोला मक्सिमोविच और अर्कदियुस्ज मिलिक ने एक-एक गोल किए। वहीं, जुवेंटस की ओर से लियोनाडरे बोनुकी और आरोन रामसे ने गोल दागा। यह 12वीं बार था जब दोनों ही टीमें कोपा इटालिया के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ी थी। दोनों टीमें पिछली बार मई 2012 के फाइनल में भिड़ी थी जब नेपोली ने जुवेंटस को 2-0 से हराकर कोपा इटालिया ट्रॉफी जीती थी। नेपोली और जुवेंटस के बीच पिछले 11 मैचों में पांच बार जुवेंटस ने जबकि चार बार नेपोली ने जीत दर्ज की है। दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।यह फाइनल मैच चीन और भारत समेत पांच महाद्वीपों के 200 से ज्यादा देशों में लाइव दिखाया गया था।
Published

और पढ़ें