खेल समाचार

शेफाली जैसे 'शरारती' खिलाड़ियों की जरूरत : हरमनप्रीत

ByNI Sports Desk,
Share
शेफाली जैसे 'शरारती' खिलाड़ियों की जरूरत : हरमनप्रीत
सिडनी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम में युवा सनसनी बल्लेबाज शेफाली वर्मा जैसे शरारती खिलाड़ियों की जरूरत है। 16 साल की शेफाली इस समय आस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी-20 में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और वह पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बना चुकी हैं। अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। हरमनप्रीत ने मैच की पूर्वसंध्या पर बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "शेफाली बहुत ही शरारती हैं और वह टीम में हमेशा खुशी और सकारात्मकता लेकर आई हैं। वह हमेशा इसका लुत्फ उठाना चाहती है। बल्लेबाजी करते हुए वह आपको प्रेरित करती है और दबाव कम करती है। आपको अपनी टीम में इसी तरह की खिलाड़ी की जरूरत होती है।" हरमनप्रीत ने कहा, "वह (शेफाली) इस समय आनंद ले रही हैं। जो भी देश के लिए खेलती हैं वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं। हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं। अब यह टीम लंबे समय से एक साथ है, हमने एक दूसरे से काफी कुछ सीखा है, काफी क्रिकेट सीखा है।" उन्होंने कहा, "इससे शेफाली जैसी खिलाड़ियों के लिए आसानी होती है, क्योंकि जब कोई खिलाड़ी टीम में आती है तो वे सभी को एकजुट होकर काम करते देखती है।"  
Published

और पढ़ें