खेल समाचार

चाहर की जगह नवदीप सैनी बने कटक वनडे का हिस्सा

ByNI Sports Desk,
Share
चाहर की जगह नवदीप सैनी बने कटक वनडे का हिस्सा
नई दिल्ली। नवदीप सैनी को चोटिल दीपक चाहर की जगह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कटक में 22 दिसंबर को खेले जाने वाले वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि चाहर को विंडीज़ के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि समीक्षा के बाद तेज़ गेंदबाज़ नवदीप को पूरी तरह ठीक हाेने के लिये आराम की जरूरत है। चाहर को दूसरे वनडे में सात ओवर में 44 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला, जिसे भारत ने 107 रन से जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गयी है। पहले वनडे में चाहर को 48 रन देकर एक विकेट ही लिया था और भारत यह मैच आठ विकेट से हार गया था। बीसीसीआई ने कटक में रविवार को होने वाले मैच में सैनी को चाहर की जगह शामिल किया है जिन्हें इस मैच में वनडे में पदार्पण का मौका मिल सकता है। सैनी ने अब तक भारत की ओर से केवल पांच टी-20 मैच खेले हैं। हालांकि सैनी को यह मौका मिलना तभी संभव है जब टीम अंतिम एकादश में तीन तेज़ गेंदबाज़ों को उतारे।
Published

और पढ़ें