Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

5 जुलाई को होगा नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 का आयोजन

Paris, Aug 06 (ANI): Defending Olympic champion Neeraj Chopra celebrates on qualifying for the men’s javelin throw Final event in the Olympic Games Paris 2024, in Paris on Tuesday. (ANI Photo/Doordarshan Sports- X)

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 का आयोजन अब 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होगा। आयोजकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है।  

इससे पहले यह आयोजन 24 मई को होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए और राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इसे स्थगित कर दिया गया था।

भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसे एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) द्वारा मंजूरी दी गई है।

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर करण यादव ने कहा, “नीरज चोपड़ा क्लासिक को इतनी जल्दी वापस लाने के लिए बड़े सामूहिक प्रयासों की जरूरत पड़ी है। हमें 5 जुलाई को इसकी वापसी की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। हमारी टीमों ने काफी मेहनत की है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, कर्नाटक ओलंपिक एसोसिएशन, कर्नाटक सरकार और हमारे सहयोगियों के अटूट समर्थन ने इसे मुमकिन बनाया है। इस आयोजन के इर्द-गिर्द मौजूद उत्साह पहले से कहीं ज्यादा है। हम भाला फेंक का ऐसा जश्न मनाने के लिए तैयार हैं, जो पहले से ज्यादा बेहतर और भी यादगार होगा।

Also Read :  फराह खान ने ‘जीवन भर की यादों’ के साथ उदयपुर को अलविदा कहा

वर्ल्ड एथलेटिक्स से स्वीकृत गोल्ड इवेंट के रूप में नीरज चोपड़ा क्लासिक, ग्लोबल एथलेटिक्स मैप पर भारत की स्थिति को ऊपर लाता है। इसमें एलीट जैवलिन थ्रोअर्स की शानदार लाइन-अप शामिल होगी, जिसमें टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, थॉमस रोहलर, एंडरसन पीटर्स समेत कई ओलंपिक मेडलिस्ट हिस्सा लेंगे।

नीरज चोपड़ा क्लासिक-2025 के लिए टिकट की कीमत 199 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक है। वहीं, प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए 44,999 रुपये वाले पांच कॉर्पोरेट बॉक्स उपलब्ध हैं। हर एक बॉक्स में 15 गेस्ट बैठ सकते हैं।

दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, थ्रोअर के रनवे के साथ एक स्पेशल स्टैंड की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि रनवे के ठीक पीछे मौजूद नॉर्थ अपर स्टैंड में एक और स्पेशल स्टैंड 2,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

‘डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो’ ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप से खरीदी जा सकती है। पहले से टिकट खरीद चुके जिन लोगों ने रिफंड के लिए क्लेम नहीं किया, ये टिकट उनके लिए वैध रहेगी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version