न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने मेजर और जिला संघों से बात करके फैसला लिया है कि वह कम्युनिटी क्रिकेट, जिसमें स्कूल और क्लब क्रिकेट शामिल है, को बाकी बचे सीजन के लिए रद्द कर दिया जाए।”
बयान के मुताबिक, “यह फैसला हमारी हाल ही में मिली स्वास्थ सलाह और न्यूजीलैंड क्रिकेट परिवार के प्रति हमारे दायित्व को ध्यान में रखकर लिया गया है।” यह फैसला प्लंकट शील्ड टूर्नामेंट के अंतिम दो राउंड के रद्द होने के बाद लिया गया है।