खेल समाचार

New Zealand ने India को दिया जोरदार झटका! Afghanistan को 8 विकेट से हराकर Semifinal में किया प्रवेश, कोहली सेना बाहर

Byदिनेश सैनी,
Share
New Zealand ने India को दिया जोरदार झटका! Afghanistan को 8 विकेट से हराकर Semifinal में किया प्रवेश, कोहली सेना बाहर
नई दिल्ली | New Zealand vs Afghanistan Live: न्यूजीलैंड टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 चरण के मुकाबले में आज रविवार को अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल (semifinals) में प्रवेश करते हुए टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। ये भी पढ़ें:-पाक और चीन क्यों बिदक रहे हैं? टीम इंडिया अब भिडेंगी नामीबिया से न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। लेकिन अभी कोहली सेना को नामीबिया से अपना आखिरी मुकाबला खेलना है। टी20 विश्वकप में अब ग्रुप -1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम जबकि ग्रुप-2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में आमने सामने होंगे। ये भी पढ़ें:- Varun Dhawan की भतीजी Anjini सुपर-डुपर बोल्ड, देखें… अफगानिस्तान के छोटे स्कोर में कप्तान ने ठोके 73 रन आज हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाए। अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया और एक छोटे से स्कोर ही न्यूजीलैंड को दे पाए। न्यूजीलैंड ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि टिम साउदी को 2 विकेट झटके। इसके अलावा एडम मिल्ने, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। ये भी पढ़ें:- क्या जसप्रीत बुमराह बनेंगे टीम इंडिया के नए कप्तान coach resigns इसके जबवा में खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 18.1 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अच्छी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। जबकि, डेवोन कॉनवे ने 32 गेंदों पर 4 चौकों से 36 बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट लिया। ये भी पढ़ें:- दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर DUSU हाईकोर्ट पहुंचा
Published

और पढ़ें