जयपुर। छह दिवसीय वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2022 (World Railway Table Tennis Championship-2022 ) का आयोजन 21 से नवंबर से जयपुर में किया जायेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण (Captain Shashi Kiran) ने बताया कि रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ जयपुर द्वारा 21 से 26 नवंबर तक वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2022 का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब जगतपुरा में किया जायेगा।
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि चैंपियनशिप में भारत सहित पांच देशों की टीमों (चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड एवं भारत) के महिला एवं पुरुष खिलाडी भाग लेंगे। प्रतियोगिता पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल श्रेणियों में खेली जाएगी। लीग फेज के मैचों के पश्चात 24 एवं 25 नवंबर को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 25 नवंबर को होगा। (वार्ता)