Nitish Reddy : टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब तक बेहतरीन साबित हो रही है। उन्होंने सीरीज में बल्ले से कई अहम योगदान दिए हैं। मेलबर्न टेस्ट में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया।
तीसरे दिन जब नीतीश बल्लेबाजी करने आए, तब टीम इंडिया संकट में थी, 191 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। लेकिन उन्होंने लंच तक टीम का स्कोर 244 रन तक पहुंचा दिया।
इस दौरान नीतीश ने छक्कों का एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया, जिससे उनका प्रदर्शन और भी खास बन गया।
वॉशिंगटन सुंदर 50 रव बनाकर आउट हो गए है। सुंदर ने नीतीश रेड्डी के साथ 127 रन की साझेदारी निभाई।फिलहाल नीतीश रेड्डी 97 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ जसप्रीत बुमराह हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा।
also read: IND vs AUS: भारत का दमदार पलटवार, नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के शतक ने पलटा मैच
नीतीश कुमार का ऐतिहासिक कारनामा
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक, नीतीश कुमार रेड्डी ने 61 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था।
यह छक्का उनके लिए बेहद खास साबित हुआ, क्योंकि यह इस सीरीज का उनका 8वां छक्का था। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया।
नीतीश इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केवल दो बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर एक टेस्ट सीरीज में 8 छक्के लगा सके थे।
माइकल वॉन ने 2002-03 की एशेज सीरीज में और क्रिस गेल ने 2009-10 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह कारनामा किया था।
नीतीश कुमार रेड्डी के पास इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचने का सुनहरा मौका है। अगर वह अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए और छक्के लगाते हैं, तो वह इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सफल बल्लेबाज
नीतीश कुमार रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं।
उन्होंने इस सीरीज में अब तक 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं और 200 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं।
नीतीश ने इस सीरीज में अपनी स्थिरता और भरोसेमंद प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वह अब तक 5 बार 30+ रन का स्कोर बना चुके हैं।
यह खास उपलब्धि टीम इंडिया के बल्लेबाजों में दुर्लभ है, क्योंकि यह केवल चौथी बार हुआ है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने 7वें या उससे निचले क्रम पर खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में 5 बार 30+ रन बनाए हैं।
नीतीश का यह प्रदर्शन न केवल उनकी काबिलियत को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि मुश्किल हालात में टीम इंडिया के लिए उनकी भूमिका कितनी अहम रही है।
बता दें, नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वह इस सीरीज में 200 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय हैं.
उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ही 200+ रन बनाए हैं. वहीं, इस सीरीज में वह अभी तक 5 बार 30+ रन बना चुके हैं. ये सिर्फ चौथा मौका ही है जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने 7 या उससे नीचे खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में 5 बार 30+ रन बनाए हैं.