खेल समाचार

धोनी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ : सकलैन

ByNI Sports Desk,
Share
धोनी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ : सकलैन
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को लगता है कि बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। धोनी ने इसी महीने की 15 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। सकलैन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मैं हमेशा सकारात्मक चीजें कहता हूं और कोशिश करता हूं कि नकारात्मता नहीं फैलाऊं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे यह कह देना चाहिए। यह एक तरह से बीसीसीआई की हार है। दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा, "वह उन जैसे बड़े खिलाड़ियों से सही तरह से पेश नहीं आते। यह संन्यास इस तरह से नहीं होना चाहिए था। मैं दिल से यह बात कह रहा हूं और मुझे लगता है कि उनके कई प्रशंसक भी इस बात को मान रहे होंगे। मैं यह कह रहा हूं इसके लिए मैं बीसीसीआई से माफी मांगता हूं, लेकिन उन्होंने धोनी से अच्छा बर्ताव नहीं किया। मैं दुखी हूं।" सकलैन ने कहा, "भगवन भविष्य में और जो फैसले वो लें उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे लेकिन मुझे एक पछतावा रहेगा। मुझे लगता है कि धोनी के हर प्रशंसक को यह पछतावा रहेगा। आखिरी बार भारतीय किट में उनको खेलता देखने के बाद संन्यास लेना शानदार रहता।
Published

और पढ़ें