खेल समाचार

Sourav Ganguli की Advice को अब पाडंया ने भी किया अनदेखा... जानें क्या है मामला

ByNI Desk,
Share
Sourav Ganguli की Advice को अब पाडंया ने भी किया अनदेखा... जानें क्या है मामला
नई दिल्ली | Hardik On Ganguli Advice : विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच का विवाद जगजाहिर हो चुका है. कुछ दिनों पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या को भी एक सलाह दी थी. लेकिन गांगुली की सलाह को हार्दिक पांड्या मानते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. शायद यही कारण है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर पांड्या ने रणजी ट्रॉफी में खेलने से इंकार कर दिया है. उनकी नजर अभी भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी करने पर है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने टूर्नामेंट के पहले 20 सदस्य की टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि विष्णु सोलंकी उप कप्तानी की बागडोर संभालेंगे. 20 सदस्यों की टीम में हार्दिक पांड्या का नाम नदारद दिखा. Hardik On Ganguli Advice :

T20 वर्ल्ड कप से टीम से बाहर हैं पांडया

Hardik On Ganguli Advice : बता दें कि t20 विश्व कप 2020 के बाद से हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से बाहर हैं. वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वे लगातार अपनी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. आईपीएल और T20 वर्ल्ड कप दोनों में ही पांडेय ने गेंदबाजी नहीं की थी जिस कारण कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना भी की थी. अगर क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट की बात करें तो 2018 के बाद से उन्होंने कभी लंबा फॉर्मेट खेला ही नहीं है. ऐसे में उनकी वापसी आईपीएल से होनी है और वह अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- 5 दुल्हनों नेे इस खास तरीके से मनाया रोज डे गांगुली ने दिया था यह बयान Hardik On Ganguli Advice : सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन और खेल को लेकर कहा था कि वे उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए देखना चाहते हैं. एक तरह से से माना जा रहा था कि इनडायरेक्ट तरीके से सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या को एक सलाह दी है. लेकिन इन सब से विपरीत हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी खेलने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं और लगता है कि अब आईपीएल से ही उनकी वापसी होने वाली है. हालांकि आईपीएल में पहला मौका होगा जब किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने किया बैन, अब दुनिया में जॉनसन एंड जॉनसन पर लग सकती है पाबंदी…
Published

और पढ़ें