सेंचुरियन | Virat Kohli Captain SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट श्रृंखला कई मायने में महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उन्हीं के देश में हराकर दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में रविवार को शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम के सही संयोजन के साथ कप्तान विराट कोहली को उतरना होगा. सही खिलाड़ियों का चयन भारतीय कप्तान के लिए परेशानी का सबब रहेगा. इसके पीछे का कारण यह है कि पांचवें नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास अनुभव का अभाव है वही अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में इन दोनों में से एक चुनना कप्तान कोहली के लिए आसान नहीं होने वाला है.
पांचवें गेंदबाज के लिए भी माथापच्ची
Virat Kohli Captain SA : जिस तरह भारतीय टीम के पांचवें बल्लेबाज के लिए विराट कोहली को माथापच्ची करनी होगी उसी तरह पांचवां गेंदबाज भी परेशानी का विषय है. इसका कारण यह है कि पांचवें गेंदबाज के रूप में भारत के पास फिलहाल दो विकल्प हैं शार्दुल ठाकुर या फिर इशांत शर्मा. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में निशांत शर्मा को चोटिल बता कर बाहर रखा गया था. वही शार्दुल ठाकुर टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के लिए यह चयन करना भी मुश्किलों भरा होने वाला है कि वह अंतिम एकादश में किसे जगह देना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत में अब ‘ओमिक्राॅन’ ब्लास्ट! कुल मामले बढ़कर 415 हुए, 24 घंटे में कोरोना से 387 लोगों की मौत
कोहली के लिए भी महत्वपूर्ण है यह श्रृंखला
Virat Kohli Captain SA : पिछले दिनों कप्तानी को लेकर काफी कुछ विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच सामने आया है. भारतीय पिचों पर न्यूजीलैंड को करारी ऐतिहासिक हार विराट कोहली की कप्तानी में झेलनी पड़ी थी. लेकिन यह भी सच है कि यह श्रृंखला विराट कोहली के लिए भी अग्नी परीक्षा जैसी होने वाली है. ऐसे में विराट कोहली को अपनी कप्तानी टेस्ट के लिए साबित करने का अच्छा मौका है. बता दें कि भारत आज तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है. अगर भारतीय टीम जीतने में कामयाब होती है तो यह ऐतिहासिक होगा.
इसे भी पढ़ें- राजनीति में आएंगे हरभजन सिंह? भारत के पूर्व स्पिनर ने राजनिति के नए सफर के लिए कही ये बात