खेल समाचार

टोक्यो ओलंपिक को दर्शकों के बिना कराने का विचार नहीं: मोरी

ByNI Sports Desk,
Share
टोक्यो ओलंपिक को दर्शकों के बिना कराने का विचार नहीं: मोरी
टोक्यो। टोक्यो 2020 ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने आज कहा कि फिलहाल दर्शकों के बिना ओलंपिक कराने पर विचार नहीं किया गया है और अगर ऐसा होता है इसे रद्द करना एकमात्र विकल्प होगा। ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापान सरकार ने इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया था। ओलंपिक का आयोजन अब अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा। मोरी ने कहा, यह संभव है कि दर्शकों की संख्या में कटौती हो। अगर हमें कटौती करनी पड़ी तो यह किया जा सकता है। उदाहरण के लिए ओलंपिक में सिर्फ जापान के दर्शकों को इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसे दर्शकों के बिना कराए जाने पर विचार नहीं किया जा रहा है। मोरी ने कहा, अगर दर्शकों के बिना ओलंपिक कराना विकल्प होता है तो हमें इस बारे में सोचना होगा। इस मामले में ओलंपिक को रद्द करने का सवाल उठ सकता है। जापान सहित विश्व भर में कोरोना के हालात पर मोरी ने कहा कि आज जैसी स्थिति है वैसी ही अगर अगले साल रही तो ओलंपिक खेलों का आयोजन मुमकिन नहीं है। ओलंपिक का आयोजन कोरोना के टीका बनने पर काफी हद तक निर्भर करता है।
Published

और पढ़ें