खेल समाचार

ओलंपिक समिति उपप्रमुख कोरोना की चपेट में

ByNI Sports Desk,
Share
ओलंपिक समिति उपप्रमुख कोरोना की चपेट में
टोक्यो। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कहर के बीच जापान एक तरफ जहां टोक्यो ओलंपिक को निर्धारित समय में कराने का दावा कर रहा है वहीं उसकी ओलंपिक समिति के उपप्रमुख कोजो ताशिमा इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। क्योदो न्यूज एजेंसी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा फरवरी में ब्रिटेन, हॉलैंड, आयरलैंड और अमेरिका के दौरे पर गए थे जिसके बाद वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। 62 वर्षीय ताशिमा 2016 में जापान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चुने गए थे और पिछले वर्ष अप्रैल में एशिया फुटबॉल परिसंघ द्वारा फीफा परिषद में उनका चयन किया गया था। उल्लेखनीय है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने हाल ही में कहा था कि ओलंपिक खेलों का निर्धारित समय पर आयोजन किया जाएगा। लेकिन ताशिमा के संक्रमित होने के बाद ओलंपिक के आयोजन को लेकर सवाल उठ सकते हैं।
Published

और पढ़ें