Players Jersey Number : वक्त के साथ-साथ क्रिकेट का खेल देश दुनिया के लोगों के दिलों दिमाग पर छाता जा रहा हैं। क्रिकेट के इस मजेदार खेल में खिलाड़ी अपनी जर्सी के पीछे एक नंबर लिखवाते हैं। इसके पीछे की एक प्रमुख वजह होती हैं। वैसे तो यह नंबर टीम मैनेजमेंट की ओर से दिया जाता है लेकिन किसी भी नंबर को लेने के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। बशर्ते वह नंबर किसी दूसरे खिलाड़ी के पास ना हो। यह नंबर हर खिलाड़ी अपने पसंद से लेता है यही कारण है कि वीरेंद्र सहवाग की टीशर्ट पर आपको एक भी नंबर नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है भौंक मत कोहली
जानिए इन बड़े खिलाड़ियों के जर्सी नंबर का राज
सचिन तेंदुलकर- सचिन की जर्सी के पीछे 10 नंबर लिखा रहता है। इसके पीछे कुछ खास कारण तो नहीं है लेकिन एक बार सचिन ने एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके नाम में ’10’ आता है ‘Ten’dulkar इसलिए उन्होंने 10 नंबर जर्सी पसंद की।
महेंद्र सिंह धोनी- धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। दरअसल धोनी का जन्म 7 तारीख को ही हुआ था। इसके अलावा उन्हें ज्योतिष ने सात नंबर उनके लिए लकी बताया।
इसे भी पढ़ें- बिग बॉस फेम Yuvika Chaudhary एक Video को लेकर गिरफ्तार, बाद में जमानत पर रिहा
विराट कोहली- विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 हैं। उसके पीछे भी खास कारण है। विराट कोहली के पिताजी का निधन 18 दिसंबर को हो गया था। उस समय खुद विराट कोहली 18 साल के थे इसलिए जब नंबर लेने की बात आई तो उन्होंने इसी 18 नंबर को पसंद किया। (Players Jersey Number)
युवराज सिंह- युवराज के जर्सी का नंबर 12 है। युवराज के साथ दरअसल कई 12 नंबर का कनेक्शन है। उनका जन्म 12 तारीख और 12 महीने में हुआ था। इतना ही नहीं जन्म के वक्त चंडीगढ़ के सेक्टर 12 में ही थे इसलिए उन्होंने इस बार के सीरीज को आगे बढ़ाते हुए खुद के जर्सी का नंबर 12 ही रखा।
हार्दिक पांड्या- हार्दिक ने अपने जर्सी नंबर खुद के कैरियर के पहले बड़े स्कोर को बनाया। बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने 228 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने खुद का जर्सी नंबर 228 ही रखा।
इसे भी पढ़ें- दुबई के मैडम तुसाद में विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण, देखें वायरल तस्वीर
आर अश्विन- आर अश्विन चाहते 9 नंबर लेना थे लेकिन पार्थिव के पास होने के कारण यह उन्हें नहीं मिल पाया इसलिए उन्होंने 9 की जगह 99 नंबर ले लिया। इसके पीछे कारण यह है कि अश्विन का जन्म दिन 9 तारीख को आता हैं और उनके स्कूल का रोल नंबर भी 9 ही था।