खेल समाचार

आयोजकों ने Tokyo Olympic रद्द या स्थगित करने की संभावनाओं को किया खारिज

ByNI Desk,
Share
आयोजकों ने Tokyo Olympic रद्द या स्थगित करने की संभावनाओं को किया खारिज
टोक्यो| टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के आयोजकों ने जापान में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों के कारण ओलंपिक (Olympic) के रद्द या एक बार फिर स्थगित होने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। डीपीए के अनुसार, आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा, कई चुनौतियां है लेकिन टोक्यो 2020 की आयोजन समिति खेलों को रद्द करने के बारे में नहीं सोच रही है। जापान की सत्तारूढ़ पार्टी एलडीपी के महासचिव तोशहिहिरो निकाई (Toshihiro Nikai) ने कहा था कि कोरोना (Corona) से स्थिति और बिगड़ती है तो ओलंपिक (Olympic) का रद्द होना भी एक विकल्प हो सकता है। इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने बयान जारी कर कहा था कि ओलंपिक खेलों को सुरक्षित तरीके से कराने के हर संभव प्रयास किया जाएगा और ऐसा करने के सरकार के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। इसे भी पढ़ें - IPL-2021 : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, भरोसा नहीं था कि हम दिल्ली को हरा पाएंगे ओलंपिक का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोना (Corona) महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय लंपिक समिति और स्थानीय आयोजकों को इसे एक साल तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। टोक्यो (Tokyo) का आयोजन इस साल 23 जुलाई से होना है। इसे भी पढ़ें - IPL 2021 : गौतम गंभीर की सलाह, Dhoni को 7 नंबर के बजाए इस नंबर पर उतरना चाहिए
Published

और पढ़ें