Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चैंपियन ट्रॉफी से पहले बेनकाब पाक! टूर्नामेंट की जगह घूमता दिखा आतंकी लखवी

champions trophy 2025

champions trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में नहीं जाएगी। भारत की आपत्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी का टूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कराने से मना कर दिया है।

यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि भारत पहले ही मना कर चुका है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगा। इस पर आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई से जवाब मांगा है।

also read: IND VS SA: संजू सैमसन के छक्के से लड़की हुई चोटिल, गाल पर लगी बॉल

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड पाक में

पाकिस्तान के दावों की पोल खोलने वाली एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी को लेकर पाकिस्तान पूरी दुनिया को यह झूठा भरोसा दिला रहा है कि वह 2021 से जेल में बंद है। लेकिन ABP न्यूज के मुताबिक हाथ लगी एक एक्सक्लूसिव वीडियो से यह दावा झूठा साबित हुआ है।

इस 3 मिनट 9 सेकंड की वीडियो में लखवी, जो अब पाकिस्तान में अबु वासी के नाम से जाना जा रहा है, खुलेआम फिटनेस इवेंट में भाग लेता नजर आ रहा है। (champions trophy 2025) 

वीडियो में वह पुश-अप्स करता है, डम्बल उठाता है और दर्शकों से वाहवाही बटोरता है। कार्यक्रम का होस्ट उसे अबु वासी के नाम से पेश करते हुए उसकी फिटनेस और फुर्ती की तारीफ करता है।

होस्ट का कहना है कि उसने कभी नहीं देखा कि 63 साल का कोई व्यक्ति इतनी जबरदस्त फिटनेस रख सकता है।

पाकिस्तान का झूठ बेनकाब

यह वीडियो पाकिस्तान के उस झूठ को उजागर करता है, जिसमें उसने दावा किया था कि लखवी को आतंकवाद से जुड़े मामलों में गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है।

दरअसल, यह खुलासा दिखाता है कि पाकिस्तान न केवल आतंकी गतिविधियों पर पर्दा डालता है, बल्कि अपने देश में आतंकियों को सुरक्षा और स्वतंत्रता भी देता है।

यह घटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत के लिए एक बड़ा सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में गंभीर नहीं है।

अब देखना यह होगा कि इस खुलासे पर दुनिया की क्या प्रतिक्रिया होती है और पाकिस्तान से किस तरह जवाब मांगा जाता है

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र भी लखवी को आतंकी घोषित कर चुका (champions trophy 2025)

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी ना सिर्फ भारत में प्रतिबंधित आतंकी है बल्कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र भी लखवी को आतंकी घोषित कर चुका है.

ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख सुधारने और FATF की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने साल 2021 में जकी उर रहमान लखवी को 15 साल की कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन एबीपी न्यूज की पड़ताल में ये सजा महज एक दिखावा साबित हुई.

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी

खुफिया सूत्रों की मानें तो लखवी रावलपिंडी और लाहौर में आराम से रह रहा है और यह उसे अबु वासी के नाम देना पाकिस्तानी सेना का पैंतरा था, जो वीडियो के आने से ध्वस्त हो गया है.

अब सवाल यह उठता है कि कुछ ही महीनों में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. ऐसे में पाकिस्तान, जहां आतंकी इस तरह से खुले घूम रहे हैं, वहां क्या सच में कोई टीम सुरक्षित रह भी सकती है.

Exit mobile version