खेल समाचार

Pakistan के पूर्व कप्तान Inzamam-ul-Haq को आया हार्ट अटैक, लाहौर के अस्पताल में एडमिट

Byदिनेश सैनी,
Share
Pakistan के पूर्व कप्तान Inzamam-ul-Haq को आया हार्ट अटैक, लाहौर के अस्पताल में एडमिट
नई दिल्ली | Inzamam-ul-Haq Heart Attack: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। Pakistan के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें Lahore के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार, इंजमाम को सोमवार शाम को इंजमाम उल हक की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। Inzamam-ul-Haq Heart Attack:  जानकारी में सामने आ रहा है कि, इंजमाम उल हक को पिछले दो-तीन दिन से सीने में दर्द हो था, लेकिन शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने उन्हें सामान्य बताया था। जैसे ही उनके हार्ट अटैक की खबर सामने आई, स्पोर्ट्स जगत में सन्नाटा छा गया। उनके फैंस और क्रिकेटर्स ट्विटर पर उनकी सलामती की दुआओं में जग गए। ये भी पढ़ें :- विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम 16 अक्टूबर को रिलीज होगी, अभिनेता ने किया टीज़र का अनावरण भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इंजमाम के लिए दुआं मागते हुए ट्वीट कर कहा कि, इंजमाम-उल-हक को शुभकामनाएं, कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं और कई सालों तक हमारे खेल का हिस्सा बने रहें। पाकिस्तान के एकमात्र खिलाड़ी, कायम किया ये रिकॉर्ड Inzamam-ul-Haq ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में गिने जाने वाले इंजमाम उल हक कुछ समय पहले तक पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार और मुख्य चयनकर्ता रहे हैं। इंजमाम के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज है। इंजमाम उल हक पाकिस्तान के अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने वन डे क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। इंजमाम ने पाकिस्तान की ओर से कुल 375 वन डे मैच खेले हैं जिनमें 11 हजार 701 रन बनाए हैं। ये भी पढ़ें :- Yogi Adityanath सरकार के नए सिपहसालार आज संभालेंगे विभागों की कमान, जानें किसे क्या मिला
Published

और पढ़ें