nayaindia कोरोना की जंग में 50 लाख रुपये दान करेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार| नया इंडिया|

कोरोना की जंग में 50 लाख रुपये दान करेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर

लाहौर। पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद करने के लिए 50 लाख पाकिस्तानी रुपये दान करने का फैसला किया है। यह दान राष्ट्रीय सरकार के आपातकालीन कोष में दिया जाएगा।

क्रिकेटरों के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के स्टाफ भी इसमें अपनी मदद करेंगे। बोर्ड में कर्मचारी से वरिष्ठ प्रबंधक स्तर तक के कर्मचारी एक दिन का वेतन जबकि महाप्रबंधक या उच्च पद पर कार्यरत लोग अपने दो दिन का वेतन सरकार को देंगे।

पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीसीबी इन सभी फंडों को इकट्ठा करेगा और इसे सरकार के कोरोनावायरस फंड में जमा करेगा।पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा ” इस मुश्किल समय में पीसीबी हमेशा पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। यह सबसे मुश्किल समय है और हमारे लोग, सरकार और स्वास्थ्य कर्मी इसका सामना करना कर रहे हैं। पीसीबी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार को अपना सहयोग करना चाहता है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 13 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
खरगे का तंजः विपक्षी नेताओं के लिए ईडी-सीबीआई, चोकसी के लिए इंटरपोल से रिहाई
खरगे का तंजः विपक्षी नेताओं के लिए ईडी-सीबीआई, चोकसी के लिए इंटरपोल से रिहाई