नई दिल्ली। ड्रीम11 इंडियन आईपीएल-13 के शुभारम्भ को लेकर न सिर्फ दर्शकों बल्कि खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्सुकता है जिसका उदाहरण दिल्ली कैपिटल्स के दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों ऋषभ पंत और शिखर धवन के बीच ट्विटर पर देखने को मिला।
पंत ने दरअसल अपने ट्विटर अकॉउंट पर 20 सेकंड की वीडियो पोस्ट की है जिसमें ड्रीम11 के ताजा अभियान में धवन शामिल हैं जो गली क्रिकेट खेल रहे है और एक शानदार कैच लपक लेते हैं लेकिन यह कैच खारिज कर दिया जाता है क्योंकि शिखर ने दोनों हाथों से कैच को पकड़ा होता है।
गली क्रिकेट के नियमों के अनुसार एक टप्पा खाकर आने वाली गेंद को एक केवल एक हाथ से पकड़ना होता है जिसे गली क्रिकेट में ‘वन टिप’ कहा जाता है। इसी किस्से को लेकर पंत ने वीडियो डालते हुए शिखर को गली का जोंटी रोड्स करार दिया।
शिखर ने भी पंत के ट्वीट का मजेदार जवाब देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें पंत जोरदार छक्का लगाते है लेकिन गेंद एक घर की दीवार से टकराने के बाद सीधा फील्डर के हाथ में आ जाती है और गली क्रिकेट के नियमों के अनुसार उन्हें आउट करार दिया जाता है।
धवन ने पंत पर हंसी-मजाक में तंज कसते हुए लिखा, आसमान से अटका, खजूर में अटका।