राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

Paris Olympics 2024: तीसरे दिन भारत की नजरें 3 गोल्ड पर, जानें आज का शेड्यूल

Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का जीत का खाता खुल चुका है. ओलंपिक में भारत को पहला मेडल रविवार 28 जुलाई को मिला. महिला शूटर मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाया. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला. अब इसके भारत की मेडल जीतने की उम्मीदें बढ़ चुकी है. 29 जुलाई सोमवार को भारत के खाते में एक या दो नहीं, बल्कि तीन गोल्ड मेडल आने की उम्मीदें है.  इसमें दो मेडल व्यक्तिगत खिलाड़ियों और एक टीम के ज़रिए आ सकता है. व्यक्तिगत दो मेडल शूटिंग में आ सकते हैं. बाकी तीरंदाजी में एक मेडल आ सकता है.

गोल्ड का सपना अधूरा या पूरा…

शूटिंग में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता भारत की झोली में मेडल लाने की पुरी कोशिश करेंगे. बीते रविवार को रमिता महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में 5वें नंबर पर रही थीं. वहीं पुरुष 10 मीटर एयर रायफल क्वालीफिकेशन राउंड में अर्जुन बाबूता 7वें नंबर पर रहे. क्वालीफिकेशन राउंड के कुल 8 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह पक्की की है. रमिता जिंदल दोपहर 1 बजे और अर्जुन बाबूता दोपहर 3:30 बजे अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव वाली तीरंदाजी टीम से भी मेडल की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत के खाते में कितने मेडल आते है…3 से ज्यादा या कम. शूटिंग और तीरंदाजी के अलावा भारतीय एथलीट्स कई और खेलों में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे.

पेरिस ओलंपिक में आज का शेड्यूल

बैडमिंटन

दोपहर 12 बजे-(मेंस डबल्स ग्रुप सी) – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी VS मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल
दोपहर 12:50 बजे- (वुमेंस डबल्स ग्रुप सी) – तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा VS नामी मात्सुयामा/चिहारू शिदा
शाम 5:30 बजे- मेंस सिंगल ग्रुप एल – लक्ष्य सेन VS जूलियन कैरागी –

टेबल टेनिस

दोपहर 12:30 बजे-वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32 – मनिका बत्रा VS पृथिका पावाडे

हॉकी
शाम 4:15 बजे- मेंस पूल बी – भारत VS अर्जेंटीना

आर्चरी

शाम 6:31 बजे से – मेंस टीम क्वार्टरफाइनल – धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव

शाम 7:17 से- मेंस टीम सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव

रात 8:18 बजे- मेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच – (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव

रात 8:41 बजे- मेंस टीम गोल्ड मेडल मैच – (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव

शूटिंग

दोपहर 12:45 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम – सरबजोत सिंह/मनु भाकर और अर्जुन चीमा/रिदम सांगवान

दोपहर 1 बजे- मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन – पृथ्वीराज टोंडिमन –

दोपहर 1 बजे- वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – रमिता जिंदल

दोपहर 3:30 बजे- मेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – अर्जुन बाबूता

ALSO READ: मनु भाकर ने दिलाया पहला पदक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें