Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Paris Olympics 2024: भारत-अर्जेंटीना का हॉकी मुकाबला 1-1 से ड्रॉ, मनु भाकर से उम्ममीदें बढ़ी

Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक का आज भारत का तीसरा दिन है. जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई. आज भारत के खाते में 3 गोल्ड मेडल आने की उम्मीद थी. भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के साथ ड्रॉ मैच खेला है. टीम इंडिया 58वें मिनट तक 0-1 से पीछे चल रही थी. 59वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके हुए मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया. (Paris Olympics 2024) भारत का यह पूल बी का दूसरा मैच है. इससे पहले भारत न्यूजीलैंड को हरा चुकी है.

मनु भाकर ने जगाई उम्मीद

ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ने सोमवार को एक और उम्मीद जगा दी है. शूटर अंजुम और सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे. ये जोड़ी मंगलवार को चौथी पोजिशन पर रही कोरिया से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी. ओलिंपिक में आज भारत को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में निराशा हाथ लगी. भारतीय शूटर रमिता जिंदल फाइनल में हार गईं. इसी इवेंट के मेंस फाइनल में अर्जुन बबूता मेडल से चूक गए. वे 208.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे.

सात्विक-चिराग का मैच कैंसिल

बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया. केविन चोट के कारण ओलिंपिक से हट गए. डबल्स में सात्विक-चिराग का मैच अपोनेंट्स के चोटिल होने के कारण कैंसिल हो गया. अब दोनों कैटेगरी में भारतीय शटलर्स को अगले दौर में जाने के लिए हर हाल में जीतना होगा.

also read: शूटिंग में रमिता जिंदल मेडल जीतने से चूकीं

Exit mobile version