राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Paris Olympics 2024:भारत की मेडल की उम्मीदें नाकाम! सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी को बड़ा झटका

Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में 1 मेडल आने के बाद उम्मीदें बढ़ गई है. आज तीसरे दिन के मैच में भारत को तीन गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है लेकिन यह अब टूटती नजर आ रही है. भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को ओलंपिक में बड़ा झटका लगा है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का अगला मैच कैंसल हो गया. भारत के बैडमिंटन के मेंस डबल्स के पहले मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रांस के कोरवी लुकास और लेबर रोनन की जोड़ी के खिलाफ 2-0, 21-17, 21-14 से शानदार जीत दर्ज की थी. पहली जीत के बाद भारतीय जोड़ी से बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन अब इस जोड़ी का दूसरा मैच कैंसल हो गया है जिस वजह से मेडल पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है.

 

मुकाबला कैंसिल होने की वजह

27 जुलाई को पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को अगला मुकाबला 29 जुलाई को होना था. सात्विकसाईराज और चिराग का मैच जर्मनी के मार्विन सीडेल और मार्क लैम्सफूस की जोड़ी के खिलाफ खेलना था. दोनों के बीच होने वाला यह मुकाबला रद्द हो गया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 12 बजे खेला जाना था.लेकिन आखिर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का दूसरा मुकाबला रद्द क्यों किया गया? आइए जानते हैं. दरअसल जर्मनी के मार्क लैम्सफूस ने घुटने की इंजरी के चलते पेरिस ओलंपिक से नाम वापस ले लिया है. मार्क लैम्सफूस के नाम वापस होने की जानकारी वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने दी. लैम्सफूस के चोटिल हो जाने के कारण जर्मनी की जोड़ी के अगले दोनों अगले दोनों मैच भी कैंसल हो गए. बता दें कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बैडमिंटन मेंस डबल्स के ग्रुप-सी में मौजूद हैं.

अब 30 जुलाई को होगा मुकाबला

पहला मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी की जोड़ी को वैसे तो दो और मैच खेलने थे, लेकिन दूसरा मैच रद्द होने जाने की वजह से भारतीय जोड़ी अब सिर्फ एक ही मैच खेलेगी. सात्विकसाईराज और चिराग को मेडल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए आखिरी मुकाबले में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी. सात्विकसाईराज और चिराग की भारतीय जोड़ी अपना अगला और आखिरी मुकाबला 30 जुलाई, मंगलवार को इंडोनेशिया के अल्फियान फजर और अर्दियांतो मुहम्मद रियान की जोड़ी के खिलाफ खेलेगी.

also read: Paris Olympics 2024: तीसरे दिन भारत की नजरें 3 गोल्ड पर, जानें आज का शेड्यूल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें