Paris Paralympics: ओलंपिक 2024 की मेजबानी के बाद, पेरिस अब पैरालंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है। आज इस महाकुंभ का शुभारंभ होगा। पेरिस पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे, जिनमें 52 खिलाड़ी शामिल हैं। इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि खेलों के इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जाएगा। हालांकि, जिन खिलाड़ियों की गुरुवार को प्रतियोगिताएं हैं, वे देशों की परेड का हिस्सा नहीं बनेंगे। इनमें 10 सदस्यीय निशानेबाजी दल भी शामिल है।
also read: क्रिकेट में भारत का विश्वभर में बजा डंका, जय शाह ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए
देवेंद्र झाझरिया का बयान
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष, देवेंद्र झाझरिया ने अपने बयान में कहा कि जिन खिलाड़ियों की 29 अगस्त को स्पर्धाएं हैं, वे उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे। निशानेबाजी टीम भी देशों की परेड में शामिल नहीं होगी। इस परेड में भारत के 106 सदस्य हिस्सा लेंगे, जिनमें 52 खिलाड़ी और 54 अधिकारी शामिल हैं।
भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव (एफ 34) भारत के संयुक्त ध्वजवाहक होंगे। उद्घाटन समारोह चैंप्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित किया जाएगा। इस बार पेरिस पैरालंपिक में भारत ने रिकॉर्ड 84 सदस्यीय दल भेजा है।
भारतीय दल में कुल 179 सदस्य शामिल
भारत की 84 सदस्यीय टीम 28 अगस्त से शुरू हो रहे पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेगी जिसमें उनके साथ 95 अधिकारी भी गए हैं. इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं. इस तरह भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. इन 95 अधिकारियों में से 77 टीम अधिकारी, नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी शामिल हैं.
भारतीय दल से रिकॉर्ड पदक लाने की रहेगी उम्मीद
भारत ने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे और वह समग्र रैंकिंग में 24वें स्थान पर रहा था. इसके तीन साल बाद भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से अधिक पदक जीतना है. भारत इस बार 12 खेलों में भाग ले रहा है, जबकि टोक्यो में 54 सदस्यीय टीम ने नौ खेलों में भाग लिया था.