ताजा पोस्ट

Petrol Diesel के दामों में आग! राजस्थान बना पहला राज्य, जहां पेट्रोल और डीजल दोनों 100 रुपये प्रति लीटर के पार

Share
Petrol Diesel के दामों में आग! राजस्थान बना पहला राज्य, जहां पेट्रोल और डीजल दोनों 100 रुपये प्रति लीटर के पार
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Hike: देशभर में ईधन के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध और कांग्रेस के पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन के बीच तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दामों में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद आज पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है। Petrol Diesel Price In Rajasthan Today: लगातार बढ़ते दामों ने अब हद ही कर दी है। राजस्थान में पहले पेट्रोल के दाम ही 100 के पार पहुंचे थे अब तो डीजल के दाम भी 100 का आंकड़ा पार कर गए है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 107 रुपये और डीजल 100.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जिसके बाद देश में राजस्थान पहला राज्य बन गया है जहां पेट्रोल और डीजल दोनों ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। इसी के साथ जयपुर में भी पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 95.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पिछले 40 दिनों में ही जयपुर में डीजल के दामों में 6 रुपए 69 पैसे और पेट्रोल के दामों में 6 रुपए 12 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके अलावा भोपाल में भी पेट्रोल 103.71 रुपये और डीजल 95.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। ये भी पढ़ें:- सीमा पर पकड़े गए चीनी जासूस ने पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे, BSF और खुफिया एजेंसियां भी रह गई हैरान वहीं शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96 रुपये के पार पहुंच गए हैं। यहां पेट्रोल 96.12 रुपये पर बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 86.98 रुपये पहुंच गई है। महानगर ही नहीं देश के प्रत्येक राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहले ही जा चुके हैं। ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 10 हजार से कम हुए एक्टिव केस, CM गहलोत ने बुलाई समीक्षा बैठक, आज हो सकते हैं Lockdown पर बडे़ फैसले चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel Price Update) - दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर। - मुंबई में पेट्रोल 102.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर। - कोलकाता में पेट्रोल 96.06 प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर। - चेन्नई में पेट्रोल 97.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर।
Published

और पढ़ें