Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अफगानिस्तान के सहायक कोच बने आर श्रीधर

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) को अपनी टीम का सहायक कोच (Assistant Coach) बनाया है। वह न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ होने जा रही सीरीज का हिस्सा होंगे। वह 2014 से 2021 तक लगातार सात सालों तक भारतीय टीम के फील्डिंग कोच थे। अफगानिस्तान को सितंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और फिर दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा तो वनडे सीरीज शारजाह में खेली जाएगी। 

नब्बे के दशक में हैदराबाद के लिए बतौर बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में खेलने वाले 54 साल के श्रीधर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी। वह 2014 अंडर-19 विश्व कप के समय में भारत की जूनियर टीम से जुड़े। इसी साल वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से भी जुड़े। इसके बाद उन्हें इसी साल भारतीय टीम से भी जोड़ा गया। श्रीधर लेवल-3 सर्टिफ़ाइड कोच हैं। एसीबी ने कहा है कि भविष्य में श्रीधर को लंबा कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जा सकता है।

Also Read:

झारखंड में लापता ट्रेनी विमान की तलाश के लिए पहुंची नौसेना की 15 सदस्यीय टीम

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी स्टेटस रिपोर्ट

Exit mobile version