खेल समाचार

बारिश ने धोया भारत-न्यूजीलैंड का पहला T20, अब कब होगा अगला मैच?

ByNI Sports Desk,
Share
बारिश ने धोया भारत-न्यूजीलैंड का पहला T20, अब कब होगा अगला मैच?
नई दिल्ली | India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में बारिश विलेन बन गई। टी20 वर्ल्ड 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार को भूल दोनों ही टीमें एक बार फिर से जीत की उम्मीदें लेकर शुक्रवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए बेहद ही उत्साहित थी। मैच की सभी तैयारियां भी हो चुकी थी लेकिन एन वक्त पर बारिश ने मैच शुरू ही नहीं होने दिया। ये भी पढ़ें:- भारत की ऊंची उड़ान! देश का पहला प्रावेट रॉकेट लॉन्च कर रचा इतिहास अब कब होगा अगला मैच? India vs New Zealand: ये मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली जानी है। अब दोनों टीमों के बीच 20 नवंबर को और तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 25 नवंबर से वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। ये भी पढ़ें:- पापा बनेंगे गोविंदा, पत्नी से महफिल में बोले नया प्रोडक्ट निकालते हैं टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ India vs New Zealand:  न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की हार्दिक पंड्या के हाथ में है। जबकि वनडे सीरीज का नेतृत्व शिखर धवन करेंगे। भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर्स रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक को आराम दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की कमान केन विलियम्सन के हाथों में रहेगी। हालांकि, इस सीरीज में न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल नहीं खेल रहे हैं। ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में करौली बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे अनुष्का व विराट कोहली ये भी पढ़ें:- रास नहीं आया Gautam Vij को बिग बॉस 16 का घर हुए ‘घर से बेघर’
Published

और पढ़ें