राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्थान की बेटी ओलंपिक में कर रही भारत का नाम रोशन, शॉटगन में करेगी प्रतिनिधित्व

Paris olympics 2024

Paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक को शुरू हुए 5 दिन हो चुके है. पेरिस ओलंपिक का आज छठां दिन है. पेरिस ओलंपिक्स में भारत का नाम रोशन करने राजस्थान की बेटी भी उतरी है. राजस्थान की बेटी माहेश्वरी चौहान पेरिस ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. माहेश्वरी चौहान ओलंपिक में भारतीय शॉटगन टीम में शामिल हैं.
इसके अलावा माहेश्वरी स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के मुकाबले में भी हिस्सा लेगी. माहेश्वरी के नाम स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. माहेश्वरी मूलत: जालोर के सियाना की हैं, जबकि उनकी शादी उदयपुर के राघवेंद्रसिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराजसिंह के साथ हुई है. ऐसे में वे उदयपुर की बहू हैं. माहेश्वरी चौहान का ओलंपिक इवेंट पेरिस में 3,4,5 अगस्त को होगा. माहेश्वरी राजस्थान से पहली महिला खिलाड़ी हैं जो पेरिस ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.(Paris olympics 2024)

पिता और दादा रहे आईडियल

जूनियर में 5 बार नेशनल चैंपियन रह चुकी माहेश्वरी को बचपन से ही शूटिंग का शौकीन रही है. माहेश्वरी ने अपने खेल की शुरूआत घर में पिता और दादा को देखकर की थी. माहेश्वरी के लिए दादा और पिता ही आईडियल थे और उन्हीं को देखकर निशानेबाजी सीखीं. उनके दादा गणपत सिंह और पिता प्रदीप सिंह नेशनल तक खेल चुके हैं. वहीं, उनके पिता ने बेटी के लिए 18 बीघा जमीन पर शूटिंग रेंज बनवाई थी जिस पर वे अभ्यास करती रही हैं. माहेश्वरी ने अजमेर के मेयो कॉलेज से स्कूलिंग की और लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली से बीए किया है. दिल्ली में ही करणी सिंह शूटिंग रेंज में भी अभ्यास करती थी. पति अधिराज सिंह ने बताया कि वे पिछले कुछ महीनों से इटली में रहकर ही ओलंपिक्स के लिए कड़ी तैयारी कर रही हैं.

इन पदकों को कर चुकी अपने नाम

माहेश्वरी चौहान ने इटली में अंतरराष्ट्रीय स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता में 12 देशों के शूटरों के साथ भाग लेकर रजत पदक जीता था. इसके अलावा वर्ष 2012, 2013 2014 में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.जूनियर इंटरनेशनल थाईलैंड, दुबई, स्पेन के अलावा भारत के पंजाब के पटियाला में आयोजित नेशनल शॉट गन टूर्नामेंट में भाग लेकर उन्होंने स्वर्ण पदक जीता.

also read: Paris olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक में भारत को तीसरा ब्रॉन्ज, शूटिंग में स्वप्निल का दबदबा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें