Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में गुजरात और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 21 वर्षीय गेंदबाज आर्य देसाई (Arya Desai) ने इतिहास रच दिया है। आर्य ने अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए अकेले ने ही उत्तराखंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन रास्ता दिख दिया। आर्य (Arya Desai) ने रणजी के इतिहास में गुजरात की ओर से बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 15 ओवर के स्पेल में आर्य ने सिर्फ 36 रन खर्च करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए और उत्तराखंड की पूरी टीम को पहली पारी में सिर्फ 111 रनों पर ढ़ेर कर दिया।
आर्य ने 9 विकेट लेकर मचाई तबाही
गुजरात के खिलाफ उत्तराखंड के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, यह निर्णय टीम के एकदम खिलाफ गया। उत्तराखंड के बल्लेबाज क्रीज पर आकर बस पवेलियन लौटते चले गए। स्पिन गेंदबाज आर्य देसाई (Arya Desai) ने अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि पूरी विपक्षी टीम सिर्फ 111 रन पर ढेर हो गई। आर्य की घूमती गेंदों के आगे उत्तराखंड के बल्लेबाज बेबस दिखाई दिए। आर्य अबूझ पहेली साबित हुए और उन्होंने सिर्फ 15 ओवर के स्पेल में ही 9 विकेट चटका डाले। आर्य की घातक गेंदबाजी के खिलाफ कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
गुजरात की ओर से बेस्ट स्पेल
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में आर्य देसाई (Arya Desai) ने गुजरात की ओर से बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने राकेश ध्रुव के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है, जिन्होंने साल 2012 में 31 रन खर्च करते हुए 8 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही आर्य (Arya Desai) ने रणजी में तीसरा बेस्ट गेंदबाजी स्पेल डालने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रणजी में बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड अंशुल कंबोज के नाम है, जिन्होंने पिछले साल केरल के खिलाफ खेलते हुए 49 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे।