Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आरसीबी को अपनी बैटिंग लाइन अप ठीक करनी होगी: इरफान पठान

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के आईपीएल 2023 के मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के प्रबंधन को अपनी बैटिंग लाइन अप में खामियों को ठीक करना होगा, खासकर भारत के खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को ऊपर उठाने की जरूरत है। आरसीबी सोमवार शाम को लखनऊ में आईपीएल 2023 के रिवर्स फिक्सर में एलएसजी (LSG) के खिलाफ बदला लेना चाहेगा। केकेआर से मिली करारी हार के बाद आरसीबी लखनऊ आ रही है और एलएसजी को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम केएल राहुल (KL Rahul) एंड कंपनी के खिलाफ बंगलुरू में एक हाई स्कोर वाला मैच हार गया था।

ये भी पढ़ें- http://अटल जी के दौर की भाजपा नहीं रही: साय

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि आरसीबी अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis), विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर निर्भर है। उसके भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं किया है, जो चिंताजनक है। आरसीबी को इसका हल ढूंढना होगा कि अगर केजीएफ (कोहली, ग्लेन, फाफ) काम नहीं करते हैं तो टीम की नैया कौन पार लगाएगा। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, आरसीबी का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा है। कार्तिक पिछले 8 मैचों में एक बार भी साबित नहीं कर सके कि टीम बड़े स्कोर का पीछा करने के दौरान उन पर भरोसा कर सकती है। आरसीबी प्रबंधन को अपनी बल्लेबाजी में इस खामी को ठीक करना होगा। आरसीबी (RCB) फिलहाल चार जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि एलएसजी पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। (आईएएनएस)

Exit mobile version