खेल समाचार

पहले मैच में इन 11 खतरनाक खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है Royal Challengers banglore

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
पहले मैच में इन 11 खतरनाक खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है Royal Challengers banglore
IPL 2021 UAE : आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होने जा रही हैं। पहला मैच मुंबई इंडियस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। पर इस आईपीएल प्रमुख निगाहें विराट कोहली की RCB पर होगी। पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चर्चा हो रही हैं। ( RCB Playing 11) पर अब BCCI ने यह साफ़ कर दिया है की वह अभी कप्तानी में बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास वर्ल्ड कप से आईपीएल एक अच्छा मौका हैं। यहाँ ट्रॉफी जीत कर वह अपने आलोचकों का मुँह बंद कर सकते हैं। RCB Playing 11 पॉइंट्स टेबल पर RCB की स्थिति  आईपीएल 2021 के पहले फेज में RCB ने धमाकेदार शुरुआत की थी। शुरूआती लगातार 4 में से 4 मुकाबले जीते और फिर आगे उसी लय को बरक़रार रखा। मौजूदा समय की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers bangalore) 7 मैचों 5 में जीत अर्जित कर पॉइंट टेबल में 3 तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। क्वालीफाई करने के लिए RCB को अगले 7 में से 3 मुकाबले ओर जीतने होंगे। ऐसा होने के बाद बैंगलोर के 16 पॉइंट्स को जायेंगे। लेकिन RCB अच्छी फॉर्म में तो वो चाहेगी की टॉप 2 में फिनिश करें। इसे भी पढ़ें - Ind Vs Eng Dispute : ECB को BCCI ने दिये 2 विकल्प, कहा हम दोनों के लिए तैयार हैं … ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 (RCB Playing 11) टॉप आर्डर - विराट कोहली और देवदत्त पडिकल RCB की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। पडिकल ने बैंगलोर के लिए पहले फेज में अच्छा प्रदर्शन किया था और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार शतक भी लगया था। विराट कोहली भी इंग्लैंड से अच्छा फॉर्म में आ रहे हैं , वो अच्छा करते है तो RCB हमेशा अच्छा करती है। मिडिल आर्डर - रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स टीम प्रमुख कड़ी है। पहले फेज में ग्लेन मैक्सवेल और डिविलियर्स ने शानदार परियां खेली थी। और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी। दोनों से टीम को एक बार फिर से इसी प्रदर्शन को दोहराने को उम्मीद होगी। (RCB Playing 11) RCB Playing 11 इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ को नई यूनिवर्सिटी देने के बाद, पीएम मोदी ने कहा-20वीं सदी की गलती सुधार रहे हैं… लोअर मिडिल आर्डर - वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल। इस साल RCB अच्छा प्रदर्शन कर रही है उसकी असली वजह लोअर मिडिल आर्डर ही हैं। पहले बैंगलोर के पास अच्छे ऑलराउंडर नहीं होती थे। लेकिन इस बार RCB की यह कमजोरी उनकी मजबूती बन गयी हैं। लोअर आर्डर - मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। सिराज में आईपीएल के पहले फेज में अच्छा प्रदर्शन किया था। डेथ ओवर्स में सिराज में सटीक गेंदबाजी की थी। वही यूजी चहल से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत की वर्ल्ड कप की टीम उनका नाम नहीं आया था। इससे उनको ठेस जरूर लगी होगी। लेकिन अब उनके पास अच्छा मौका हैं खुद को साबित करने का। RCB Playing 11 : Virat Kohli (C), Devdutt Padikal, Rajat Patidar, Glenn Maxwell, AB de Villiers, Wanindu hasranga, Shabhaz Ahmed, Kyle jamison, Harshal patel, Mohmmmad Siraj, Yuzvendra Chahel. [web_stories title="true" excerpt="false" author="false" date="false" archive_link="true" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="1" number_of_stories="20" order="DESC" orderby="post_date" view="circles" /]
Published

और पढ़ें