Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IPL की नंबर वन बनी RCB – इस मामले में सबको किया क्लीन बोल्ड!

विराट कोहली

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बड़ी और खास खुशखबरी मिली है। भले ही RCB अभी तक अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही हो, लेकिन एक ऐसा मुकाम उसने जरूर हासिल कर लिया है, जो बाकी टीमें अब तक नहीं कर पाई हैं।

इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद RCB का अगला लीग मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से है। इस मुकाबले को जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी। लेकिन उससे पहले ही RCB ने एक और मैदान पर जीत दर्ज कर ली है – और वो है फैंस का प्यार।

फैन फॉलोइंग के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक, RCB के फैंस की दीवानगी सबसे आगे है। यह न केवल टीम की लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि RCB क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह रखती है।

फैंस के मामले में RCB सबसे आगे

आईपीएल 2025 के सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रही है।

फैंस का प्यार इस कदर बरस रहा है कि इंस्टाग्राम पर RCB के फॉलोअर्स की संख्या अब 20 मिलियन यानी 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। यह उपलब्धि RCB को बाकी सभी आईपीएल टीमों से कहीं आगे खड़ा करती है।

RCB के इस सोशल मीडिया ग्रोथ का एक बड़ा कारण है टीम की मौजूदा फॉर्म और उसमें चार चांद लगाते विराट कोहली। टीम के साथ शुरू से जुड़े विराट कोहली इस सीजन में बल्ले से आग उगल रहे हैं।

उनके दमदार प्रदर्शन और फैंस से गहरे जुड़ाव की वजह से टीम (RCB) का क्रेज़ सोशल मीडिया पर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। विराट (RCB ) की पॉपुलैरिटी और टीम की मजबूत फैन कनेक्ट रणनीति ने RCB को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक अलग मुकाम दिलाया है।

इस मामले में दूसरे नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जिसके इंस्टाग्राम पर 18.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी और ब्रांड वैल्यू के चलते CSK भी सोशल मीडिया पर काफी मजबूत मौजूदगी रखती है, लेकिन अभी भी वह RCB से पीछे है।

सबसे बड़े डिजिटल सितारे बने RCB

मुंबई इंडियंस (MI) भी सोशल मीडिया पर पीछे नहीं है और 18 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चौथे पायदान पर है, लेकिन उसका फैनबेस काफी पीछे है, जो सिर्फ 7.5 मिलियन तक सीमित है।

अन्य टीमों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 5.4 मिलियन, राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास 5.2 मिलियन, गुजरात टाइटंस (GT) के पास 4.9 मिलियन, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास 4.6 मिलियन और पंजाब किंग्स (PBKS) के पास 4.1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।

वहीं सबसे कम इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली टीम बनी है लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), जिसके पास केवल 3.6 मिलियन फैंस हैं।

RCB का यह डिजिटल दबदबा इस बात का प्रमाण है कि फैंस के दिलों में टीम की जगह कितनी गहरी है। चाहे ट्रॉफी जीतना अभी बाकी हो, लेकिन फैंस का प्यार जीतने में RCB ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सोशल मीडिया पर मिल रही इस अपार सफलता को टीम (RCB) मैदान पर भी ट्रॉफी में तब्दील कर पाएगी या नहीं।

इस सीजन में बेंगलुरु का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), जो अभी तक अपने पहले खिताब की तलाश में है, ने इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 8 में जीत हासिल की है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

17 अंकों के साथ RCB फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम का अगला मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होगा, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है।

also read: धोनी ने जीत के साथ लिया संन्यास, CSK का सफर खत्म, गुजरात की उम्मीदों को झटका

Exit mobile version