nayaindia Mumbai Won Toss And Decided To Bowl First मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
खेल समाचार

मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

ByNI Desk,
Share

मुंबई। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रविवार को आईपीएल (IPL) मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पेट की समस्या के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। रोहित की जगह मुंबई की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतने के बाद कहा पिच काफी बढ़िया दिख रही है। हम यहां चेज करना पसंद करेंगे। हमारी टीम में एक बदलाव किया गया गया है। रोहित को पेट में कुछ समस्या हुई है।

ये भी पढ़ें- http://केजरीवाल से पूछताछ से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा

उसी कारण से आज वह नहीं खेल रहे हैं। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते। हमारे ड्रेसिंग रूम का मूड बहुत अच्छा है। हमें गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में काम करने की जरूरत है। आज की पिच दूसरी पारी में थोड़ी और सूखी तो स्पिनरों को ज्यादा मदद मिल सकती है। हम कोशिश करेंगे कि हमारी टीम कम से कम 180 का स्कोर बनाए। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई: कैमरन ग्रीन, इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, रायली मेरेडिथ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसन मुंबई के इंपैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट: रोहित शर्मा, विष्णु विनोद, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह

कोलकाता: वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फग्र्युसन, उमेश यादव, , वरुण चक्रवर्ती कोलकाता के इंपैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट – मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, डेविड वीसा, वैभव अरोड़ा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें