राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

युवराज ने रोहित शर्मा को 36वें जन्मदिन पर दी बधाई

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके 36वें जन्मदिन पर रविवार को बधाई दी। युवी ने कहा कि मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान को गर्व होना चाहिए कि उन्होंने कितना लम्बा सफर तय किया है। रोहित 30 अप्रैल 2023 को 36 साल के हो गए। वह एक दशक से अधिक समय से भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

ये भी पढ़ें- http://छग में बाघिन को पहली बार लगाई गई रेडियो कॉलर

वनडे विश्व कप विजेता ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा जन्मदिन मुबारक भाई, टीम में एक युवा खिलाड़ी, जब हम पहली बार मिले थे, से लेकर अब टीम का नेतृत्व करने तक, आपने अच्छा किया है। आपको गर्व होना चाहिए कि आपने इतना लम्बा सफर तय किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ष आप ढेरों रन बनाएं और अनेक ट्रॉफियां जीतें। ढेर सारा प्यार। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें