Ritika Sajdeh Birthday: रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का जन्म 21 दिसंबर 1987 को हुआ था। अब रितिका के 37वें जन्मदिन पर रोहित ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कई तस्वीरें साझा करते हुए प्यार भरा संदेश लिखा। बता दें, रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। इस जोड़ी के दो बच्चे हैं—बेटी समायरा और हाल ही में जन्मे बेटे आहान।
रोहित शर्मा ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं रिट्स (रितिका)। मैं जीवन भर इस बात की खुशी मनाउंगा कि आप मेरे साथ हैं। आपका यह दिन खुशनुमा रहे। रोहित शर्मा इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिनके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया एक-एक से बराबरी पर हैं। अभी सीरीज में 2 मैच बाकी हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज 22 नवंबर से हुआ था. पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा नहीं खेले थे क्योंकि तब उनकी वाइफ रितिका प्रेग्नेंट थीं। ऐसे मौके पर अपने परिवार के साथ रहने के लिए रोहित ने पर्थ टेस्ट से ब्रेक ले लिया था। उस मैच में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ने भारत की कप्तानी की और टीम को 295 रनों की जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
read more: 2024 में इन भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अश्विन समेत कई दिग्गज शामिल
आपको बताते चलें कि रोहित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं. ब्रिसबेन टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने के बाद रोहित ने अपनी खराब बैटिंग फॉर्म को स्वीकार किया था और आशा जताई कि वो जल्द बढ़िया लय में दोबारा नजर आएंगे।
read more: टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद टूट से गए हैं मैकस्वीनी