खेल समाचार

सचिन के बल्ले के गिफ्ट ने मुझे भावुक कर दिया: पृथ्वी शॉ

ByNI Sports Desk,
Share
सचिन के बल्ले के गिफ्ट ने मुझे भावुक कर दिया: पृथ्वी शॉ
मुंबई। भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जब मात्र आठ साल के थे तो क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक बल्ला गिफ्ट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं। पृथ्वी ने दिग्गज खिलाड़ी सचिन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि जब सचिन ने उन्हें बल्ला गिफ्ट किया था तब वह भावुक हो गये थे। शॉ ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, “जब मैं आठ साल का था, तब सचिन एमआईजी में आये थे। मुझे इतना ही याद है। वह मुझे कहीं से देख रहे था लेकिन उनके पुकारने से पहले तक मुझे इस बात का पता नहीं लगा। वह मुझसे इतने प्रभावित थे कि उन्होंने मुझे एक बल्ला गिफ्ट कर दिया। उन्होंने कहा, “जब सचिन ने मुझे बल्ला दिया, तो मैं भावुक हो गया था। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप इस बल्ले से ढेरों रन बनाएंगे। शॉ ने वर्ष 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था। जब वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से शॉ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का तालमेल है।” वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर से मिली ऐसी प्रशंसा शॉ की प्रतिभा का स्तर बताती है।
Published

और पढ़ें