खेल समाचार

साई के कर्मचारियों ने राहत कोष में दिए 76 लाख

ByNI Sports Desk,
Share
साई के कर्मचारियों ने राहत कोष में दिए 76 लाख
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कर्मचारियों ने एकजुट पहल करते हुए कोरोना से लड़ने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री केयर फंड में 76 लाख रुपये दिए। भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1000 से पार चला गया है। भारत सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साई कर्मचारियों के राहत कोष में मदद देने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि साई के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में मदद देने का फैसला किया है। ग्रुप ए कर्मचारियों ने तीन दिन, ग्रुप बी ने दो दिन और अन्य कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया जो कुल 76 लाख रुपये है।”
Published

और पढ़ें