नई दिल्ली | T20 World Cup India : T20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद ना सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि पाकिस्तान में भी पूर्व क्रिकेटर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इन क्रिकेटरों में सबसे ऊपर नाम शोएब अख्तर का आता है. न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने भारतीय टीम के बल्लेबाजों के शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मंच पर आकर उन्हें यह सब समझाने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए. शोएब ने कहा कि बड़ा सवाल ये भी है कि भारतीय टीम हार क्यों रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में जीतने का वह जज्बा ही नहीं दिखता जिसके लिए भी जानी जाती रही है.
इंस्टाग्राम की जगह मैदान में खेले
T20 World Cup India : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डालते हुए भारतीय क्रिकेटरों के सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी की. शोएब अख्तर ने कहा कि मेरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों से अपील है कि वे इंस्टाग्राम पर खेलने के बजाय क्रिकेट के मैदान पर खेलने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद टीम इंडिया को सशक्त होना चाहिए था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी भारत में वही गलतियां दोहराई.
इसे भी पढ़ें –युवराज सिंह ने की घोषणा..वह ‘जनता की मांग पर’ फरवरी 2022 में क्रिकेट पिच पर वापस आएंगे
टीम के चयन पर भी उठाए सवाल
T20 World Cup India : शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम के चयन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इतने बड़े मुकाबले में भारत के प्रमुख अपना रोहित शर्मा का नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराना किसी भी मायने में सही फैसला नहीं हो सकता. इसके साथ ही उन्होंने रविचंद्र अश्विन के नहीं खेलने पर भी सवाल खड़े किए. शोएब ने कहा कि जब टीम में अश्विन जैसे खिलाड़ी हो तो फिर उन्हें बाहर बैठाने का क्या मतलब बनता है.
इसे भी पढ़ें-Diwali 2021 : क्या आपको पता है गलती से हुआ था पटाखों का निर्माण, जानें कहां सबसे पहले हुआ था इसका प्रयोग…