Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

MRF का नया वारिस शुभमन गिल! तेंदुलकर और विराट कोहली से क्या है खास कनेक्शन

IND VS ENG

Shubman Gill Bat- भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून को इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह बहुप्रतीक्षित श्रृंखला 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी।

इस दौरे की खास बात यह है कि भारतीय टीम एक नए युग में प्रवेश कर रही है, क्योंकि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब टीम की टेस्ट कप्तानी युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।

शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत से पहले ही वह अपने दमदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में शुभमन गिल का प्रदर्शन और नेतृत्व शैली देखना फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों दोनों के लिए बेहद रोचक होगा। (Shubman Gill Bat) भारतीय टीम इस नई कप्तानी के साथ कितना सफल होती है, यह देखना अब सभी की निगाहों का केंद्र बना हुआ है।

गिल के बल्ले पर क्या लिखा है?

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बल्लेबाज़ी प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका बल्ला है। (Shubman Gill Bat) दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरों में शुभमन गिल के बल्ले पर नया स्टिकर देखा गया।

पहले उनके बल्ले पर मशहूर टायर कंपनी CEAT का लोगो लगा होता था, लेकिन अब वह बदलकर MRF हो गया है। यह वही ब्रांड है जिससे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी जुड़ चुके हैं।

हालांकि चर्चा सिर्फ MRF स्टिकर की नहीं है। गिल के बल्ले पर एक और नाम लिखा हुआ नज़र आया – “Prince” (प्रिंस)। यही शब्द सोशल मीडिया पर बहस और ट्रोलिंग का कारण बन गया। (Shubman Gill Bat)

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई, लोगों ने गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई फैंस ने कहा कि जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कभी अपने बल्ले पर “Master Blaster” नहीं लिखवाया और विराट कोहली, जिन्हें फैंस “King” कहते हैं, उन्होंने भी कभी “King” को अपने बल्ले का हिस्सा नहीं बनाया, तो फिर शुभमन गिल ने अपने बल्ले पर “Prince” क्यों लिखवाया?

कुछ यूज़र्स ने गिल के इस कदम को “घमंड” की निशानी बताया, तो कुछ ने इसे आत्मविश्वास की झलक कहा। क्रिकेट जगत में यह पहली बार नहीं है (Shubman Gill Bat) जब किसी खिलाड़ी की पर्सनल ब्रांडिंग चर्चा का विषय बनी हो, लेकिन कप्तान बनने के बाद बल्ले पर “Prince” लिखवाना शुभमन गिल के लिए दोधारी तलवार साबित हो सकता है।

हालांकि, इस पूरे मामले पर शुभमन गिल या बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल इस आलोचना का मैदान में किस तरह जवाब देते हैं – बल्ले से या बयान से।

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन ही असली जवाब होगा कि वह सिर्फ नाम में “Prince” हैं या खेल में भी। (Shubman Gill Bat)

गिल के बल्ले का सचिन-विराट से कनेक्शन

शुभमन गिल के बल्ले पर लगे नए MRF स्टीकर ने क्रिकेट जगत में नई चर्चा को जन्म दे दिया है। यह वही MRF है जो कभी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बल्ले पर चमकता था और फिर विराट कोहली के बल्ले पर दिखाई दिया। अब यही प्रतिष्ठित ब्रांड शुभमन गिल के बल्ले की शान बना है। (Shubman Gill Bat)

सोशल मीडिया पर जहां एक ओर कुछ लोग गिल को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई क्रिकेट प्रेमी उन्हें सचिन और विराट की विरासत का अगला वारिस बता रहे हैं।

उनका मानना है कि जैसे सचिन के बाद विराट ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, वैसे ही अब विराट के बाद गिल देश की अगली बड़ी उम्मीद बनकर उभर सकते हैं। (Shubman Gill Bat)

MRF स्टीकर का यह सफर महज एक विज्ञापन से कहीं बढ़कर है — यह उन खिलाड़ियों की कहानी है जो भारतीय क्रिकेट में महानता के प्रतीक बन चुके हैं। शुभमन गिल के बल्ले पर यह स्टीकर लगना शायद इसी महान परंपरा की अगली कड़ी का संकेत है।

also read: कप्तानी बनते ही इंग्लैंड में गूंजा शुभमन गिल का बल्ला, अर्धशतक से किया आगाज़

pic credit- GROK 

Exit mobile version