खेल समाचार

जिस स्कूल से पढ़े सिल्वर मेडलिस्ट आज मेडल जीत स्कूल का नाम भी करवाया खुद के नाम

Share
जिस स्कूल से पढ़े सिल्वर मेडलिस्ट आज मेडल जीत स्कूल का नाम भी करवाया खुद के नाम
ओलंपिक खिलाड़ियों ने भारत का मेडल जीत कर नाम रोशन किया है। टोक्यो ओलंपिक में भारत के नाम सात मेडल है। नीरज चोपड़ा ने अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। तो बाकी सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लग्न से मेडल जीते है। इनमें से एक है रवि दहिया। जिन्होनें देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर नाम रोशन किया है। रवि दहिया जिस स्कूल से पढ़े है आज उसी स्कूल का नाम ओलंपिक  मेडलिस्ट के नाम पर किया गया है। रवि दहिया के दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़े है। स्कूल का नाम है- राजकीय बाल विद्यालय, आदर्श नगर। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि इस सरकारी स्कूल का नाम बदलकर रवि दाहिया बाल विद्यालय किया जाएगा। मंगलवार को उसी स्कूल में रवि का सम्मान समारोह था। इसी उपरांत यह निर्णय किया गया। दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ( silver medalist title ) also read: ये चलाएंगे देश, Afghanistan पर कब्जा करने के बाद ऐसी हरकतें करते नजर आए तालिबानी https://twitter.com/msisodia/status/1427602711042658309

मनीष सिसोदिया का ट्वीट

ओलिंपिक में सिल्वर मेडल विजेता रवि दाहिया का आज उनके स्कूल -  राजकीय बाल विद्यालय, आदर्श नगर, में सम्मान किया गया। अपने स्कूल लौटे रवि दहिया के अध्यापकों के लिए यह भावुक क्षण था। सरकार ने तय किया है कि दिल्ली के इस सरकारी स्कूल का नाम अब रवि दाहिया बाल विद्यालय होगा। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान रवि ने अपने अनुभव शेयर किए। रवि को इस दौरान एक पेंटिग उपहार स्वरूप दी गई। जिसमें उनकी ही छवि उकेरी हुई थी। डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस ट्वीट पर रवि दहिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि Gratitude। इस पर आजतक की एक एंकर मीनाक्षी कंडवाल ने रीट्वीट किया है। और लिखा है कि वाह... ये हुई ना बात.. शानदार सरकारी स्कूल से निकला वो लड़का जो ओलंपिक में मेडल लेकर आया है और अब उसका स्कूल उसके नाम से जाना जाएगा। ये फीलिंग हर वो इंसान समझ सकता है जो खुद सरकारी स्कूल से पढ़कर निकला है/निकली है। silver medalist title

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया सीएम पद का ऐलान ( silver medalist title )

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कल उत्तराखंड दौरे पर थे। इस दौरान उन्होनें उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में सीएम पद का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड को हिंदुओं का अध्यात्मिक राज्य बनाया जाएगा। सीएम पद के लिए कर्नल अजय कोठियाल का नाम घोषित किया है। जिन्होनें केदारनाथ आपदा के दौरान अपना सहयोग दिया था। कर्नल कोटियाल को लोग “भोले का फ़ौजी” कहते हैं। इससे पहले भी सीएम ने उत्तराखंड ने कई वादे किये थे। और यह भी कहा था कि यदि आप की सरकार बनी तो यह सभी वादे पूरे होंगे। ( silver medalist title )
Published

और पढ़ें