Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सर विवियन रिचर्डस हैं क्रिकेट के ‘रियल बॉस’: विराट कोहली

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्ट इंडीज (West Indies) के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस (Sir Vivian Richard) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा किया है जिस पर कैप्शन दिया गया है “द रियल बॉस” इस इंटरव्यू में रिचर्डस ने अपनी इच्छा जाहिर की कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसी टी20 लीग में खेलना चाहते थे यदि उनके खेलने के समय में ऐसी लीग होती। रिचर्डस ने कहा मुझे ऐसी लीग में खेलना बहुत पसंद आता। रिचर्डस को सबसे खतरनाक स्ट्राइकर समझा जाता था।

ये भी पढ़ें- http://राष्ट्रपति मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची ओडिशा

टेस्ट मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 86.07 और वनडे में 90.02 था। 71 वर्षीय रिचर्डस ने अपना आखिरी टेस्ट 1991 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। कोहली पर हाल में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से उलझने के कारण 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना किया गया था। विराट छह मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version