राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

paris olympics के इतिहास में पहली बार कुछ अलग, सेरेमनी पेरिस की नदी से शुरू

paris olympics

paris olympics 2024: paris olympics के 33वें सीजन का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है. 33वें paris olympics का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है. पेरिस ओलंपिक 2024 कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि 100 साल बाद ओलंपिक का आयोजन फिर से पेरिस में हो रहा है. इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए करीब 10,500 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया है. जिसमें सभी 32 खेलों के 329 इवेंट्स में अपना दमखम दिखाएंगे.

 

पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी परेड में भारत का दल 84 नंबर पर दिखाई देगा. फ्रांस ने 33वें ओलिंपिक गेम्स की शानदार तैयारी कर इसे ऐतिहासिक बना दिया. 129 साल के इतिहास में इसबार कुछ ऐसा होगा जो पहली बार होगा आजतक कभी नहीं हुआ. olympics इतिहास में Opening Ceremony पहली बार स्टेडियम के अंदर नहीं, बाहर होगी. paris olympics की सेरेमनी पेरिस की सीन नदी से शुरू होगी. इतिहास में पहली बार स्टेडियम से बाहर निकलकर नदी और सड़कों पर परेड ऑफ नेशंस और प्रोग्राम होंगे

 

6 KM लंबी नदी पर होगी परेड

सीन नदी पर नावों के सहारे 206 देश और एसोसिएशन के 10,500 एथलीट्स परेड करेंगे. जो शहर के बीचों-बीच उद्घाटन प्रोग्राम का लुत्फ उठाएंगे. परेड 6 किमी. लंबी होगी. इसे देखने के लिए रिकॉर्ड 3 लाख दर्शकों के पहुंचने की संभावना है.इसके लिए 6 km लंबी नदी को एक स्टेज की तरह सजाया जाएगा. तकरिबन 100 बोट्स पर दस हजार से ज्यादा खिलाड़ी आएंगे और 80 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि किनारे पर खड़े 3 लाख से ज्यादा लोग और दुनियाभर के टीवी दर्शक इस शो का लुत्फ उठा सकें. इस शो में 3 हजार कलाकार परफॉर्म करेंगे और 120 देशों के नेता मौजूद रहेंगे.

पीवी सिंधु और शरत कमल करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व

paris olympics 2024 में, देश के कुल 112 खिलाड़ी 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पांच रिजर्व खिलाड़ी भी पेरिस जाएंगे. भारत के बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल Opening Ceremony परेड में भारत के ध्वजावाहक होंगे. इनके पीछे देश के 115 खिलाड़ी होंगे. सिंधु ने 2016 ओलिंपिक में सिल्वर और 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल का यह आखिरी ओलिंपिक हो सकता है. वह भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीत चुके हैं. 1920 में स्प्रिंटर पूर्मा बनर्जी ने पहली बार ओलिंपिक में भारत का झंडा पकड़ा था. पिछले ओलिंपिक्स में बॉक्सर मैरी कॉम और मेंस हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह तिरंगा लेकर चल रहे थे. फ्रांस ने 2024 ओलिंपिक का स्लोगन ‘गेम्स वाइड ओपन’ रखा है

also read: Paris Olympics 2024: पेरिस में ओलंपिक की धूम, ओपनिंग सेरेमनी में बारिश के आसार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें