Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Aiden Markram :- दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप 2023 केे 23वें मुकाबले में बंगलादेश के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज यहां होने वाले मुकाबले के लिए टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने कहा कि इस मैच में भी उनकी टीम इंग्लैंड वाले मैच की तरह खेलेंगी। लुंगिसानी एनगिडी को घुटने में हलकी चोट आयी है और उनकी जगह टीम में लिजाड विलियम्स को मौका दिया गया है।

बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि हमें पहले गेंदबाज़ी करने में कोई समस्या नहीं है। अगर हमने उन्हें ठीक स्कोर तक रोक लिया तो हम स्कोर का पीछा करने में सक्षम हैं। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किये है। दक्षिण अफ्रीका ने लुंगिसानी एनगिडी की जगह लिजाड विलियम्स को मौका दिया है। जबकि बंगलादेश की टीम में तौहीद हृदोय की जगह शाकिब अल हसन की वापसी हुई है।

दक्षिण अफ्रीका एकादश:-

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स।

बंगलादेश एकादश:-

तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद। (वार्ता)

Exit mobile version