Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दक्षिण अफ्रीका ने भारत श्रृंखला के लिए घोषित की टीम

South Africa :- दक्षिण अफ्रीका ने टीम के वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाजी के अगुआ कैगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट सीरीज से आराम दिया है। सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान किया और इसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए। बावुमा की अनुपस्थिति में टी20 कप्तान एडेन मार्कराम भारत के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी भारत के खिलाफ तीसरे टी20 और वनडे सीरीज़ में नहीं खेलेंगे। 

सीमित ओवरों के कोच रॉब वाल्टर ने कहा हम खिलाड़ियों की नई टीम की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं, जो आने वाले हफ्तों में भारत के खिलाफ सफेद गेंद क्रिकेट में प्रोटियाज़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। हाल में संपन्न आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन के बाद हम उस गति को भुनाना चाहते हैं और इस फ्रीडम सीरीज़ के दौरान अपने कोर ग्रुप का निर्माण जारी रखना चाहते हैं। भारत के खिलाफ टी20 और फिर वनडे से शुरू होने वाली गर्मियों में हमारा वर्कलोड बहुत ज्यादा है। इसलिए, हमने अपने कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय कोच शुकरी के साथ मिलकर लिया गया क्योंकि हम दौरे के रेड-बॉल चरण पर जोर दे रहे हैं। जिसका अर्थ है कि वे घरेलू क्रिकेट खेलकर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेंगे।

द. अफ्रीका की टी-20 टीम :- एडन मार्करम (कप्तान), बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटक्जे, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोइत्जी (पहले-दूसरे मैच के लिए), डोनोवैन फरेरिया, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को येनसन (पहले-दूसरे मैच के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगीडी (पहले-दूसरे मैच के लिए), एंडिले फेहलु कवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।

द. अफ्रीका की वनडे टीम :- एडन मार्करम (कप्तान), बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डे जोर्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहाली पोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वेन डेर डुसे, काइल वेरेयेन, लिजाड विलियम्स।

द. अफ्रीका की टेस्ट टीम :- टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोइत्ज़ी, टोनी डे जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को येनसन, केशव महाराज, एडन मर्करम, वियान मुल्डर, लुंगी नगीदी, किगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेनेन। (आईएएनएस)

Exit mobile version