Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोउ सिंह एएफसी अंडर 17 एशिया कप में भारत के कप्तान

AFC U-17 Asian Cup प्रतिभाशाली मिडफील्डर कोरोउ सिंह को आगामी एएफसी अंडर 17 एशियाई कप के लिये भारत का कप्तान बनाया गया।

16 वर्ष के सिंह ने सैफ अंडर 17 चैम्पियनशिप और एएफसी अंडर 17 एशियाई कप क्वालीफायर में गोल किये। इसके अलावा स्पेन और जर्मनी में दुनिया के शीर्ष क्लबों की जूनियर टीमों के खिलाफ टीम के अभ्यास मैचों में भी उम्दा प्रदर्शन किया।

भारत के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने कहा, एएफसी अंडर 17 एशियाई कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करना बड़ी जिम्मेदारी है। हमारा मानना है कि कोरोउ हर तरह से इसके काबिल है।

भारतीय टीम इस समय थाईलैंड में अभ्यास कर रही है और 14 जून को बैंकाक जायेगी। एएफसी अंडर 17 एशियाई कप में उसे वियतनाम (17 जून), उजबेकिस्तान (20 जून) और जापान (23 जून) से खेलना है। (भाषा)

Exit mobile version