Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुरली श्रीशंकर पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान पर

Long Jump:- लंबी कूद के शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर 8.09 मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान रहे। उन्होंने पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम हासिल किया।

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने शुक्रवार रात अपने तीसरे प्रयास में दिन की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई। ओलंपिक चैंपियन यूनान के एम. टेंटोग्लू और साइमन एहमर (स्विट्जरलैंड) क्रमशः 8.13 मीटर और 8.11 मीटर की छलांग के साथ श्रीशंकर से आगे रहे।

Exit mobile version