इंदौर। श्रीलंका ने मंगलवार को यहां होल्कर स्टेडियम में जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 34 रन बनाए जबकि धनुष्का गुनाथिलाका ने 20 और अविष्का फर्नाडो ने 22 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा धनंजय सिल्वा ने 17 और वानिंदु हासारंगा ने नाबाद 16 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में होना था लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।