खेल समाचार

धीमी ओवर गति के कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

ByNI Sports Desk,
Share
धीमी ओवर गति के कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम पर बीते शुक्रवार को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 40 फीसदी का जुर्माना लगा है। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर न पूरे कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम समय सीमा में दो ओवर कम फेंक पाई। इसे भी पढ़ें : हार्दिक न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है। कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया। इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हेग के अलावा तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने यह आरोप लगाए थे।
Published

और पढ़ें