खेल समाचार

अभी भी आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं स्टोक्स

ByNI Sports Desk,
Share
अभी भी आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं स्टोक्स
लंदन। भारत में इन दिनों कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का होना मुश्किल लग रहा है लेकिन इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स अभी भी आईपीएल की तैयार कर रहे हैं। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। और,जो हालात हैं, उनमें इसका आयोजन मुश्किल ही लग रहा है। स्टोक्स ने बीबीसी रेडियो से कहा इस समय मेरा अगला टूर्नामेंट आईपीएल होगा। यह मेरे दिमाग में है और मैं जानता हूं कि शायद मैं न खेलूं, लेकिन मुझे अपने आप को तैयार रखना है ताकि अगर यह हो यह तो मैं तैयार रहूं। उन्होंने कहा मैं तीन सप्ताह का ब्रेक नहीं ले सकता और यह उम्मीद नहीं कर सकता कि मेरा शरीर 20 अप्रैल के लिए तैयार रहेगा क्योंकि मैं किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना चाहता। बीसीसीआई को उम्मीद है कि अगर लीग का पहला मैच मई के पहले सप्ताह में होगा तो भी वो कम दिनों में लीग का आयोजन कर सकती है।
Published

और पढ़ें