हैदराबाद। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद एफसी ने शनिवार को अपने कोच फिल ब्राउन से अलग होने की घोषणा की। हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में अपने खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही है और 12 मैचों से उसके केवल पांच ही अंक हैं और वह अंकतालिका में अब भी अंतिम स्थान पर है।
हैदराबाद एफसी को अपने पिछले मैच में ही शुक्रवार को दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी के हाथों 1-3 से करारी हार मिली है। हैदराबाद टीम के सह-मालिक वरुण त्रिपुरानेनी ने कहा हैदराबाद एफसी के साथ जुड़ने के बाद दिए गए उनके लिए योगदान के लिए हम फिल को धन्यवाद देना चाहते हैं। शुरुआती सीजन में हमारे सामने कुछ चैनौतियां थी और फिल ने बेहतरीन तरीके से उनका सामना किया। भविष्य के लिए हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।
इसे भी पढ़ें : टी-20 रैंकिंग : राहुल छठे स्थान पर कायम, कोहली नौवें पर पहुंचे
ब्राउन 2018 में एफसी पुणे सिटी से जुड़े थे और उन्होंने अंतरिम कोच प्रद्यूम रेड्डी का स्थान लिया था। उन्होंने दो फरवरी 2019 को पुणे की टीम का कार्यभार संभाला था। 2018-19 सीजन में पुणे छह मैचों में तीन मैच जीतने में सफल रही थी जबकि उसने दो ड्रॉ खेले थे और एक में उसे हार मिली थी। एफसी पुणे सिटी इस सीजन में हैदराबाद एफसी के नाम से आईएसएल में खेल रही है। टीम ने अब ब्राउन के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है।