जेद्दाह। दिग्गज फुटबाल कल्ब रियल मेड्रिड ने पेनाल्टी शूटआउट में एटलेटिको मेड्रिड को हरा स्पेनिश सुपर कप का खिताब अपने नाम कर लिया। कोच जिनेदिन जिदान की टीम ने एटलेटिको मेड्रिड को 4-1 से हराया। क्लब के लिए कारवाहल, रोड्रीगो, मोड्रिक, सार्जियो रामोस ने गोल किए।
मैच तय समय में गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया। एटलेटिको के लिए सिर्फ त्रिपिएर ने गोल किया। रियल मेड्रिड ने 11वीं बार सुपर कप का खिताब जीता है। इससे पहले क्लब 1988, 1989, 1990, 1993, 1997, 2001, 2003, 2008, 2012 और 2017 में यह टूर्नामेंट जीत चुका है।
इसे भी पढ़ें : वार्न भारत-आस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों के पक्ष में
दोनों क्लबों को तय समय में भरपूर मौके मिले लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इस बीच रियल मेड्रिड के फेडे वेलर्वेडे को अतिरिक्त समय में रेड कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई। उन्हें यह कार्ड 115वें मिनट में मिला। इसका हालांकि क्लब पर असर नहीं पड़ा और टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में खिताब अपने नाम किया।